खेती संसारसूचना संसार

पदमकोट में आईटीबीपी द्वारा विशेष बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित, 55 से अधिक ग्रामीण हुए शामिल

नारायणपुर । जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र में तैनात 41वीं बटालियन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए पदमकोट स्थित सीओबी में ग्रामीणों के लिए विशेष बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेनानी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना एवं कृषि के क्षेत्र में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना रहा। इस कार्यक्रम में पदमकोट एवं उसेबेडा गांव सहित आसपास के कुल 55 ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें 30 पुरुष, 15 महिलाएं एवं 10 बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान लौकी, भिंडी, सफेद मूली, गाजर, खीरा, कद्दू, टमाटर एवं पत्ता गोभी जैसे विविध सब्जियों के बीज वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी जवानों ने ग्रामीणों की समस्याएं और शिकायतें भी सुनीं, जिससे उनके सामाजिक और कृषि से जुड़ी जमीनी मुद्दों को समझने में मदद मिली। यह संवाद ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच विश्वास की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए चाय एवं हल्के नाश्ते की भी व्यवस्था की गई, जिससे आपसी संवाद और सामुदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिला। यह पहल माड़ क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 41वीं बटालियन आईटीबीपी का एक प्रशंसनीय प्रयास है।

Related Articles

Back to top button