किसान संसारपशुधन संसार

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से हिड़को दंपति को मिला नियमित रोजगार

कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने अजीत हिड़को और उनकी पत्नी की मेहनत की सराहना

रायपुर । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम एकटकन्हार निवासी हिड़को दंपति को नियमित आमदनी का साधन मिल गया है। गौरतलब है कि जिला प्र्रशासन के सहयोग से एकटकन्हार निवासी अजीत हिडको और उनकी पत्नी उषा हिडको ने 100 चूजो से कुक्कुट व्यवसाय शुरू किया था। अब यह व्यवसाय प्रति माह एक हजार चूजो में बदल पहंुच गया है। इससे हिडको दपंति को प्रतिमाह 20 से 40 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। इससे हिडको परिवार में खुशी का माहोल है ।

विकासखंड मोहला के ग्राम एकटकन्हार निवासी अजीत हिड़को व उनकी पत्नी उषा हिड़को ने बताया कि वे केंद्र शासन की योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 5 लाख रुपये का बैंक से ऋण लेकर मुर्गी पालन व्यवसाय प्रारंभ किया, जिसमें उन्हें 35 प्रतिशत की अनुदान प्राप्त हुई, जिससे उन्हें काफी राहत मिली। पहले वे दुसरों के यहां कृषि-मजदूरी का काम करते थे, जिससे बहुत कम आय प्राप्त आय होती थी।  लेकिन आर्थिक तंगी से जूझते इस दंपती ने कभी हार नहीं मानी और गांव में ही कुछ नया करने की सोची और  मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया। आज हिडको दपंति की मेहनत, संकल्प और दूरदर्शिता ने उनके परिवार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना दिया है।
उषा हिड़को ने बताया कि उन्होंने पति के साथ मिलकर कच्चे मकान के एक छोटे से कमरे से मात्र 100 देशी चूजों से कुक्कुट पालन शुरू किया था। नियमित प्रयास, प्रशिक्षण और मेहनत के फलस्वरूप आज प्रतिमाह लगभग एक हजार मुर्गियों का उत्पादन कर रहे हैं। जिससे उन्हें 20 से लेकर 40 हजार तक की आमदनी हो रही है। उनके पति कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग अंजोरा, कृषि विज्ञान केंद्र व अन्य सेमिनारों से प्रशिक्षण लेकर तकनीकी जानकारी प्राप्त की, जिससे उन्हें व्यवसाय में काफी सहयोग और लाभ मिला हैं। आज उनका पूरा परिवार खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने हिड़को द्वारा संचालित कुक्कुट फार्म के इन कार्यो का अवलोकन की और मुर्गी पालन के सफलतम व्यवसाय के लिए अजीत एवं उषा हिड़को को बधाई देते हुए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद का भरौसा दिलाया। उषा हिड़को बताया कि वह स्वयं बिहान से जुड़कर पशु सखी के रूप में भी कार्य कर रही हैं, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हुई है।

Related Articles

Back to top button